।।वृद्धावस्था पेंशन कैसे बनायें ।। How to make old age pension?
🙏नमस्कार मित्रों,
आज का विषय है-:
।।वृद्धावस्था पेंशन।।
या साठ साल वाली पेंशन कैसे बनायें
आज मैं आपको सबसे आसान और अच्छा तरीका बताने वाला हूँ।
1.सबसे पहले आपको अपने जो भी आवश्यक दस्तावेज हैं उनकों एकत्रित करके अपने पास रखना है।
2.दस्तावेजों के नाम :-
(1)आधार कार्ड।
(2)दो 🖨फोटो पासपोर्ट साइज के।
(3)🏦बैंक की पासबुक (सरकारी 🏦बैंक की किसी की भी)
(4)आय का प्रमाण पत्र ( वार्षिक आय 40000₹ या 50000₹ रूपये से ज्यादा न हो। )
इन चारों दस्तावेजों की दो दो 🖨फोटो कॉपी अवश्य करा लें
आधार कार्ड में उम्र 60 वर्ष से कम न हो
3.इन दस्तावेजों को आपको अपने निकटतम🏙 जनसेवा केंद्र पर ले कर जाना है।
4.🏙जनसेवा केंद्र पर वृद्धावस्था पेंशन का आॅनलाइन आवेदन कराना है।
5.आॅनलाइन आवेदन का🖨 प्रिंट आउट निकलवा कर उसकी एक फोटो कॉपी अवश्य करा लें।
6.आॅनलाइन आवेदन के🖨 प्रिंट आउट के साथ चारों दस्तावेजों की 🖨फोटो कॉपी अवश्य लगा लें ।
7.इन सभी पांचो की 🖨फोटो कॉपी एक एक अपने पास अवश्य रख लें।
8.एक आवेदन अपने ब्लॉक या विकास खण्ड ले जायें।
9.ब्लॉक या विकास खण्ड में 💺सेक्रेटरी से इस आवेदन को प्रमाणित या📝 मुहर लगवा लें।
10.ब्लॉक या विकास खण्ड में ही 💺ए.डी.ओ. के दफ्तर में इस आवेदन को जमा कर दें।
⬆️मित्रों आशा करता हूँ कि आपको मेरे माध्यम से दी गई जानकारी 👍पसंद✅ आई होगी यदि 👍पसंद आयी हो तो आप 💬कमेन्ट बॉक्स ⤵️में कमेन्ट💬 करके अवश्य बतायें धन्यवाद ।
Hello friends,
Today's topic is:
..old age pension..
Or how to make a sixty year pension
Today I am going to tell you the easiest and best way.
1. First of all, you have to collect all your necessary documents and keep them with you.
2. Name of documents: -
(1) Aadhaar Card.
(2) Two photo passport sizes.
(3) Bank's passbook (of any of the official banks)
(4) Certificate of Income (Annual income does not exceed 40000 ₹ or 50000 ₹.)
Make sure to get two photographic copies of these four documents.
Age should not be less than 60 years in Aadhaar card
3. You have to take these documents to your nearest public service center.
4. Online service pension is to be applied online at the service center.
5. Make a print out of the online application and get a photo copy of it.
6. Make a photo copy of the four documents along with the printout of the online application.
7. Keep a photo copy of all these five with you.
8. Take an application to your block or development block.
9. Get this application certified or sealed by the secretary in the block or development block.
10. ADO in block or development block only. Submit this application in the office of
Friends, hope that the information given through me would have come to you.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें